Home > Jamshedpur > पटमदा की ठनठनी घाटी में जमशेदपुर से बोकारो जा रही यात्री बस में लगी आग, सभी यात्री सकुशल बचाए गए

पटमदा की ठनठनी घाटी में जमशेदपुर से बोकारो जा रही यात्री बस में लगी आग, सभी यात्री सकुशल बचाए गए

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा थाना क्षेत्र के ठनठनी घाटी में सोमवार की शाम करीब जमशेदपुर से बोकारो जा रही कल्याणी बस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इस दौरान बस के चालक बुलेट चंद्र महतो की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। कुछ ही देर में धू धू कर बस जलने लगी। करीब 2 घंटे तक लगातार बस के जलने के बाद शाम करीब 6 बजे जमशेदपुर से दमकल वाहन पहुंचा। तब आग बुझाने का काम शुरू हुआ। इससे पहले करीब 5 बजे घटनास्थल पर पहुंची पटमदा पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों ओर से वाहनों का आवागमन रोक दिया। पटमदा थाना के अवर निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बस पर 42 यात्री सवार थे। इस घटना में जान की कोई क्षति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि ठनठनी घाटी में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने की वजह से पुलिस को देर से सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग को सूचित किया गया था।इस संबंध में बोकारो जिले के पिंडराजोड़ निवासी बस चालक बुलेट चंद्र महतो ने बताया कि जमशेदपुर से करीब 30 यात्रियों को लेकर वे बोकारो के लिए निकले थे। इस बीच रास्ते में एक बार इंजन बंद हो गया एवं उतरकर जांच करने पर कोई फॉल्ट का पता नहीं चला। लेकिन धुसरा पार करने के बाद जैसे ही ठनठनी घाटी के नीचे पहुंचे बस के नीचे से धुआं निकलना शुरू हुआ और किसी चीज के फटने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बस को रोककर एसी को बंद कर दिया। इसके बाद उतरकर जांच करने से पता चला कि एसी का गैस चैंबर फट गया है और आग लगनी शुरू हो गई है। इसके बाद खलासी को बोलकर सभी यात्रियों एवं सामानों को उतार दिया। फिर कुछ ही देर में धू धू कर बस बस जलना शुरू हो गया। चालक की समझदारी से बचे यात्रियों ने उनकी प्रशंसा करते हुए भगवान का शुक्रिया अदा किया। घटना की सूचना पाकर हजारों की संख्या में राहगीरों एवं आमलोगों की भीड़ जुट गई और करीब डेढ़ घंटे तक मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा।

इसे भी पढ़ें- साकची स्थित शीतला माता मंदिर में 19 जून से होगा नवकुंज नवरात्रि नवाहपारायण श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ

You may also like
धालभूमगढ़ प्रखंड के पांडूदा गांव में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, विधायक रामदास सोरेन ने किया शिलान्यास
बागबेड़ा पुलिस ने टाटानगर रेलवे स्टेशन व चलती ट्रेन से यात्रियों का मोबाइल छीनने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Jamshedpur: 19 अप्रैल को काशीडीह से धूमधाम से निकलेगी रामनवमी की शोभा यात्रा, खड़गपुर से आएंगे करतब दिखाने वाले
Jamshedpur: शहीद निर्मल महतो मेमो क्रिकेट ट्रॉफी के विजेता हुए पुरस्कृत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!