न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसडीओ धालभूम पीयुष सिन्हा के निर्देश पर कुछ दिनों पहले अधिकारियों ने कुछ व्यवसायियों के खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे। यह नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से कई खाद्य पदार्थों में मिलावट की बात सामने आई है। न्यू बाराद्वारी स्थित मेसर्स गंगा रीजेंसी के पनीर में मिलावट मिली है। इसके अलावा हरहरगुट्टू में राहुल साव की मसाला फैक्ट्री है। यहां से भी नमूने लिए गए थे। फैक्ट्री में बने हल्दी पाउडर में चावल का स्टार्च, मिक्स मसाला पाउडर में हानिकारक रंग व चावल की भूसी की मिलावट की गई है। हल्दी में चावल की भूसी की मिलावट की गई है। यह नमूने जांच के लिए खड़गपुर और रांची भेजे गए थे। इसमें मिलावट की चीजें सेहत के लिए हानिकारक हैं। साकची गोल चक्कर पर मेसर्स सुरेंद्र केवट का देसी घी भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाया गया है। इसमें भी मिलावट मिली है। इसके अलावा साकची के मेसर्स डगआउट का पनीर का नमूना भी भेजा गया था। पनीर का यह नमूना ठीक पाया गया है। एसडीओ पीयुष सिन्हा ने शनिवार को बताया कि जिन लोगों के खाद्य पदार्थों में मिलावट मिली है। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर के बेल्डीह ग्राम बस्ती की रहने वाली महिला के घर पर धावा बोलकर तोड़ दिया दरवाजा, थाने पर शिकायत से नाराज था युवक
action will be taken, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, News Bee news, Paneer of Ganga Regency located in New Baradwari and turmeric powder of Rahul Saav's Masala Factory found adulteration in goods of many shops, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, न्यू बाराद्वारी स्थित गंगा रीजेंसी के पनीर व राहुल साव की मसाला फैक्ट्री के हल्दी पाउडर समेत कई दुकानों के सामान में मिली मिलावट, होगी कार्रवाई
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू में एक घर में घुसकर युवकों ने तोड़फोड़ कर की लूटपाट, दुष्कर्म का