न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के पुरुलिया बस स्टैंड से बसों का संचालन करने वाले बस मालिकों ने रविवार को प्रदर्शन किया। बस मालिकों का कहना है कि जेएनएसी के ठेकेदार सभी बस मालिकों से पार्किंग शुल्क की वसूली करते हैं। लेकिन, सुरक्षा के नाम पर बस स्टैंड में कोई व्यवस्था नहीं है। रात में बस स्टैंड में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। बसों का डीजल निकाल लिया जाता है। तो टायर और बैटरी भी चोरी कर ली जाती है। चोर हथियारों से लैस होकर आते हैं और बसों के क्लीनर को डरा धमका कर सामान की चोरी कर चले जाते हैं। बस मालिकों का कहना है कि उन्होंने जिला प्रशासन और जेएनएसी के अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए अब वह पार्किंग शुल्क देना बंद कर देंगे। शायद इसके बाद अधिकारी बस स्टैंड के बारे में कुछ सोचें।
इसे भी पढ़ें-क्लासिक और विंटेज कार एवं बाइक रैली के दूसरे संस्करण के लिए जमशेदपुर है तैयार, पहले संस्करण से दुगुनी संख्या में 80 से अधिक पुरानी कारें और बाइकें ले रही हिस्सा
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, Owners operating buses from Purulia bus stand protest against incidents of theft, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, पार्किंग शुल्क बंद करने की चेतावनी, पुरुलिया बस स्टैंड से बसों का संचालन करने वाले मालिकों ने चोरी की घटनाओं को लेकर किया प्रदर्शन