जमशेदपुर : डीसी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बारिश को लेकर मुखिया व पंचायत सचिव के साथ मीटिंग की। यह मीटिंग उन्होंने साकची स्थित अपने कार्यालय में की। मीटिंग में मुखिया और पंचायत सचिवों को बारिश को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। उन्हें बताया गया कि पंचायत भवन को खुला रखें, ताकि बरसात में अगर किसी का घर क्षतिग्रस्त हो वह पंचायत भवन में शरण ले सके। नदी किनारे जो गांव हैं, वहां के मुखिया और पंचायत सचिव नदी के जल स्तर पर निगाह रखें और नदी किनारे रहने वालों को माइकिंग कर आगाह कर दें कि नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। तो ऐसे में पंचायत भवन में शरण ली जा सकती है। यह ऑनलाइन मीटिंग बुधवार को हुई।
इसे भी पढ़ें – भाजपा का दोबारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रघुवर दास पहुंचे जमशेदपुर मानगो और साकची में हुआ भव्य स्वागत