न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव के निर्देश पर शुक्रवार को पटमदा सीएचसी में दिव्यांगता सह पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 48 दिव्यांग जनों की जांच हुई। इसमें से 20 लोग 40 फीसद से ऊपर दिव्यांग पाए गए। बागबेड़ा के कैंप में 29 लोगों की जांच हुई। इसमें 7 लोग 40 फ़ीसदी से ऊपर दिव्यांग पाए गए हैं। गौरतलब है कि डीसी के निर्देश पर पूरे जिले भर में दिव्यांगता जांच व पेंशन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के दफ्तर के पास लगी आग, विभाग ने शुरू की जांच
In Jamshedpur Jharkhand, investigation of 48 disabled people was done in Disability cum Pension Camp in Patmada CHC, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, On the instructions of DC Vijay Jadhav, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी विजय जाधव के निर्देश पर पटमदा सीएचसी में लगे दिव्यांगता सह पेंशन शिविर में 48 दिव्यांगजनों की हुई जांच
Pingback : माई दरबार सेवा संघ ने बागबेड़ा में दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित किया पूजा और हवन, भोजपुर के कलाका