इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : यूपी के कौशाम्बी में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही वृद्ध महिला को कुचल दिया। वृद्ध महिला के दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा और जांच में जुट गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव के पास देर शाम की है। जहां रामपुर सुहेला गांव की केवली देवी उम्र लगभग 66 वर्ष पत्नी बिंदेश्वरी मंझनपुर से वापस आई थी और सड़क पार कर घर जा रही थी। तभी हाइवे की तरह से आ रहा ट्रक वृद्ध महिला को कुचलते हुए महेवा घाट की तरफ भाग निकला। मौके पर पहुंचे सिंधिया चौंकी प्रभारी चन्द्र कुमार सिंह ने गंभीर घायल महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा और ट्रक को पकड़ने के लिए टीम लगा दी है।