न्यूज़ भी रिपोर्टर, रांची: अब राज्य सरकार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करेगी। घायल व्यक्तियों को गोल्डन अवर में फौरन अस्पताल पहुंचाने वालों को 5000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यह नकद पुरस्कार ऐसे लोगों को मिलेगा जो घायलों को फौरन गोल्डन आवर के अंदर अस्पताल पहुंचा देंगे। इसके अलावा, ऐसे व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंजूरी के बाद 26 अगस्त से इस आदेश को लागू कर दिया गया है। इस संबंध में झारखंड के परिवहन विभाग ने अधिसूचना लागू कर दी है। योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने राज्य स्तर पर एक अनुश्रवण समिति गठित की है। ये समिति योजना की निगरानी करेगी और समय-समय पर इसकी समीक्षा कर योजना को धरातल पर उतारने का काम करेगी। इसके अलावा सभी जिले में जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति जिले में इस योजना को लागू करने की प्रक्रिया करेगी और योजना की निगरानी करेगी कि इसमें कोई अधिकारी कोताही न बरतने पाए। यही समिति मूल्यांकन के बाद यह तय करेगी की घटनास्थल पर घायल व्यक्तियों को फौरन अस्पताल पहुंचाने वालों को योजना का लाभ देना है। इसी समिति की अनुशंसा सर लाभुकों को भुगतान किया जाएगा। मूल्यांकन समिति अपनी अनुशंसा परिवहन आयुक्त को भेजेगी। हर 3 महीने में प्रदेश स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक होगी।
यह लोग हैं राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति में
अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, गृह सचिव प्रबंध निदेशक एनएचएम, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सदस्य, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात और परिवहन आयुक्त सदस्य सचिव।