न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने गुरुवार को सर्किट हाउस एरिया स्थित नेचर ट्रेल और कोरोना वैरियर पार्क का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को भी आना था। लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नवल टाटा ने कोरोना वैरीयर पार्क और नेचर ट्रेल का उद्घाटन किया। इस मौके पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, चाणक्य चौधरी, संजीव पाल आदि मौजूद थे। कोरोना वैरीयर्स पार्क में 5 कोरोना वैरियर्स की प्रतिमा लगाई गई है। इनके पांच रास्ते खुलते हैं। इसके अलावा, सर्किट हाउस एरिया स्थित नेचर ट्रेल का भी उद्घाटन किया गया है। पहले यह डंपिंग एरिया था। यहां हरियाली को विकसित किया गया है। 19 हजार नए पेड़ पौधे लगाए गए हैं। 17 एकड़ के दायरे में इसको बनाया गया है। नाले पर एक पुल भी बनाया गया है। पानी के ट्रीटमेंट का भी इंतजाम है। यहां ढाई किलो मीटर का वाकिंग पाथवे बनाया गया है। यहां सुबह शाम लोग वाक कर सकेंगे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन ने कहा कि कोरोना वैरीयर्स पार्क लोगों को कोरोना काल की याद दिलाएगा कि वह कितना मुश्किल समय था और इसमें टीएमएच के डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने किस तरह मेहनत की है।
इसे भी पढ़ें-साकची में शीतला मंदिर के पास दूध लेने जा रहे 2 लोगों को सांड़ ने पटक कर रौंदा, मौत