जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में महिलाओं का न्यू वेलकम ग्रुप मेला का आयोजन कर रहा है। इस मेले में महिला सशक्तिकरण की झलक दिखेगी। इस मेले का मंगलवार को गोपाल मैदान में भूमि पूजन हुआ। न्यू वेलकम ग्रुप की अर्चना अग्रवाल ने बताया कि 31 अगस्त को मेले का उद्घाटन होगा। इस मेले में विभिन्न उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। सारे उत्पाद यहां लोग प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि मेले में आएं और इसका लुत्फ उठाएं।
इसे भी पढ़ें – बागबेड़ा के सीपी टोला का रहने वाला किशोर घर से लापता, परिजनों को अपहरण का शक
Bhoomi Poojan happened today, Gopal maidan News, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, New Welcome Group is organizing a fair at Gopal Maidan in Bishtupur, News Bee news, Regal News, आज हुआ भूमि पूजन, गोपाल मैदान समाचार, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में न्यू वेलकम ग्रुप आयोजित कर रहा है मेला