न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 का उद्घाटन 12 जून 2023 को आयोजित किया गया। टाटा ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा, डीन एकेडमिक प्रो. संजय पात्रो समेत सभी नवागंतुक छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इस दौरान एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर प्रो. फादर एस. जॉर्ज ने ऑनलाइन मोड में सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक्सएलआरआइ इस साल अपनी स्थापना के 75 साल मनाने जा रहा है। सभी नवागंतुक छात्र इस खास मौके का गवाह बनेंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आपस में एकता रखने, यथार्थवादी बनने का आह्वान किया। कहा कि जीवन के सफर में खुशी व समस्याएं दोनों आयेंगी, सफल वे हो पाते हैं जो दोनों को गले लगा कर आगे बढ़ते हैं। विषम परिस्थितियों में भी बेहतर तरीके से कार्य करने का आह्वान किया। वहीं, डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने सभी के साथ प्रार्थना किया। वहीं, उन्होंने संस्थान के सभी प्रोफेसरों से भी विद्यार्थियों को रूबरू कराया। इस अवसर पर डीन एडमिन प्रो. संजय पात्रो ने भी एक्सएलआरआइ से जुड़ी कई अहम बातें कही। मालूम हो कि इस बार एक्सएलआरआइ बिजनेस मैनेजमेंट व डबल मास्र्टस एलएससीएम कोर्स में कुल 240 उम्मीदवारों ने एडमिशन लिया है। इसमें 26.70 प्रतिशत महिला जबकि 73.30 प्रतिशत पुरुष हैं। वहीं, इसमें 72 प्रतिशत इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं। जबकि एचआरएम कोर्स के लिए 180 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया। इसमें 58 फीसदी छात्रा जबकि 42 प्रतिशत छात्र हैं। एचआरएम में 45 प्रतिशत इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं। जेनरल मैनेजमेंट में कुल 115 ने एडमिशन लिया है। इसमें 25.21 प्रतिशत छात्रा जबकि 74.78 प्रतिशत छात्र हैं। जेनरल मैनेजमेंट कोर्स में 72.17 प्रतिशत इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं।
इसे भी पढ़ें – मरीज को ऑक्सीजन की जगह भाप लगाने का टेक्नीशियन पर आरोप, परिजनों ने मरीज की मौत के बाद साकची में MGM अस्पताल में किया हंगामा