न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के लोयोला स्कूल ग्राउंड पर संपन्न जमशेदपुर डॉग शो में बीगल कैटेगरी में नायक मैजिक थंडर और लैब्राडोर कैटेगरी में लेब्रामराइन लेट इट स्नो डाग ने बाजी मारी है। इन दोनों डाग के ओनर को पुरस्कार दिया गया है। बीगल कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त करने वाले नायक्स मैजिक थंडर के मालिक अमित कुमार राय हैं।
दूसरा स्थान रमजान पटेल के तूफान आफ जनहिल डाग को मिला है। बगल में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले डाग का नाम मून बेंस ब्रूनो है। यह डाग विश्वजीत घोष का है। चौथा स्थान प्ले मेट्स एल्ला बिच को मिला है। इसकी मालकिन मौसमी बासु हैं।
यह भी पढें – बंगाल के दुर्गापुर के रहने वाले व्यक्ति की बाइक साकची में कालीमाटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त, एमजीएम अस्पताल में भर्ती
बीगल श्रेणी में पांचवां स्थान विक्रांत विजय भोसले के जेटलाइन एडवेंचर फिनलैंड नामक डाग को मिला है। छठा स्थान सुदीप कुंडू के जैक नामक डाग को मिला है। सातवें स्थान पर श्यामली मालाकार का डजेल्स बिच रही है। आठवें स्थान पर लड्डू नामक डाग रहा है। इसी तरह लैबराडोर श्रेणी में पहला स्थान पाने वाला लेबरा माइन लेट आईटी स्नो डॉग के मालिक सौरभ चौधरी हैं। दूसरे नंबर पर चंद्रजीत चक्रवर्ती की डेविडोफ रोजा नामक बिच रही है। तीसरे स्थान पर सुराविका साहा की बिच वीक आफ फिफ्थ कोलंबिया रही है। लैब्राडोर श्रेणी में चौथा स्थान पीयाली घोष के बिंगो डॉग को मिला है। पांचवें स्थान पर मधब चंद्र लाहा का कामदेवी नामक डाग रहा। छठे स्थान पर महिपाल चौधरी का शाशा ऑफ वंडर मैजिक बिच रही। सातवें स्थान पर किंग आफ जार्ज स रहा और आठवां स्थान आतानु गांगुली के मायिलु ऑफ कार्टर नामक डाग को मिला।
Pingback : टांगराइन उत्तर मध्य विद्यालय के 56 बच्चे पहुंचे मानगो में एनएच 33 स्थित वेब इंटरनेशनल, अटलांटिक बीच