Home > Crime > Ranchi : नागपुरी गायक डेविड मिंज की छेड़छाड़ के आरोप में लाठी डंडे से पीट कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Ranchi : नागपुरी गायक डेविड मिंज की छेड़छाड़ के आरोप में लाठी डंडे से पीट कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

रांची: मांडर थाना क्षेत्र के टटकुंदों गांव में नागपुरी गायक डेविड मिंज की हत्या कर दी गई। उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगा और लाठी डंडे से पीट कर उनकी हत्या हुई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। यह गिरफ्तारी मांडर पुलिस ने की है। आरोपी टटकुंदो गांव के रहने वाले हैं। जिस महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा है उसके परिवार के लोगों ने ही हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है। ऐसा आरोप लग रहा है। गिरफ्तार लोगों में पीड़िता का बड़ा चाचा सोमरा उरांव, चचेरा भाई जीत पहन उरांव और बहनोई शोरूम उरांव है। डेविड मिंज को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। घटना की सूचना मिलने पर मांडर पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायल हालत में डेविड मिंज को नजदीक के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया था। रिम्स में डेविड मिंज का इलाज चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
बांग्लादेश के अंतिम सरकार के मुखिया गुरुवार की रात लेंगे शपथ, बीएनपी ने जल्द चुनाव की उठाई मांग
धालभूमगढ़ प्रखंड के पांडूदा गांव में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, विधायक रामदास सोरेन ने किया शिलान्यास
आरपीएफ हटिया ने दो बदमाशों को गांजे के साथ किया गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!