Home > Crime > धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए MP विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष से की मुलाकात

धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए MP विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष से की मुलाकात

जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने को शुक्रवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजीव कुमार से मुलाकात की है। यह मुलाकात उन्होंने नई दिल्ली में की है। सांसद ने नए हालात में धालभूमगढ़ एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी को यथावत रखने के संबंध में एक पत्र भी उन्हें सौंपा। सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय उद्यान मंत्री से कहा कि झारखंड सरकार धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाने के लिए पूरी तरह सहमत है। राज्य सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है अब इस एयरपोर्ट के निर्माण का काम तेजी से होना चाहिए। गौरतलब है कि पहले एयरपोर्ट निर्माण को लेकर पर्यावरण मूल्यांकन समिति ने कुछ सवाल उठाए थे और एयरपोर्ट निर्माण पर अपनी असहमति जताई थी। इसी को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट लिमिटेड को भंग किया जाए। लेकिन बाद में राज्य सरकार ने निर्णय लिया कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए धालभूमगढ़ उपयुक्त स्थान है और पर्यावरण व वन विभाग के क्लीयरेंस के लिए जरूरी कदम उठाया जाएगा।
इसे भी पढें- एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर को पीटने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज खत्म हो सकती है हड़ताल, समाप्त होगी मरीजों की परेशानी

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!