जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने को शुक्रवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजीव कुमार से मुलाकात की है। यह मुलाकात उन्होंने नई दिल्ली में की है। सांसद ने नए हालात में धालभूमगढ़ एयरपोर्ट लिमिटेड कंपनी को यथावत रखने के संबंध में एक पत्र भी उन्हें सौंपा। सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय उद्यान मंत्री से कहा कि झारखंड सरकार धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनाने के लिए पूरी तरह सहमत है। राज्य सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है अब इस एयरपोर्ट के निर्माण का काम तेजी से होना चाहिए। गौरतलब है कि पहले एयरपोर्ट निर्माण को लेकर पर्यावरण मूल्यांकन समिति ने कुछ सवाल उठाए थे और एयरपोर्ट निर्माण पर अपनी असहमति जताई थी। इसी को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट लिमिटेड को भंग किया जाए। लेकिन बाद में राज्य सरकार ने निर्णय लिया कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए धालभूमगढ़ उपयुक्त स्थान है और पर्यावरण व वन विभाग के क्लीयरेंस के लिए जरूरी कदम उठाया जाएगा।
इसे भी पढें- एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर को पीटने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज खत्म हो सकती है हड़ताल, समाप्त होगी मरीजों की परेशानी
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, MP Vidyut Varan Mahato met Union Aviatio, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए MP विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष से की मुलाकात
Pingback : चार बच्चों का बाप आजाद नगर थाना क्षेत्र के अक्का गार्डन मैरिज हॉल में कर रहा था दूसरी शादी, हुआ हंग