Home > Health > कौशांबी : मूरतगंज में एक निजी अस्पताल संचालक ने मृतक की कीमत 65 हजार रुपए लगाई, वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ कराएंगे जांच + वीडियो

कौशांबी : मूरतगंज में एक निजी अस्पताल संचालक ने मृतक की कीमत 65 हजार रुपए लगाई, वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ कराएंगे जांच + वीडियो

इमरान हैदर रिजवी , कौशांबी : कौशांबी जिले में लोगों की सेहत के साथ निजी अस्पताल संचालक खिलवाड़ कर रहे हैं। आरोप है कि एक व्यक्ति को गलत इंजेक्शन लगाया गया। इससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत के बाद अस्पताल संचालक ने उसकी जान की कीमत 65 हजार रुपये लगाई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, सीएमओ ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे का है। कस्बे में जनता हॉस्पिटल के नाम से एक निजी अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। रविवार को अस्पताल में जुगवा गांव के रहने वाले रमेश चंद्र को पैर फैक्चर होने की वजह से उसे भर्ती कराया गया था। यहां उसका सोमवार को ऑपरेशन किया गया। आपरेशन के बाद अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर ने नस में एक इंजेक्शन लगाया। परिजनों का आरोप है कि जैसे ही डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद रमेश की मौत हो गई। रमेश की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत का आरोप लगाया और हंगामा शुरू किया, तो हॉस्पिटल संचालक ने उनके परिजनों को समझाना बुझाना शुरू किया। इस दौरान अस्पताल संचालक ने मृत व्यक्ति रमेश की जान की कीमत 65 हजार रुपये लगाते हुए मामले को रफा दफा कर दिया। लेकिन, जिस समय रुपये का लेन देन किया गया तो किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। अब स्वास्थ विभाग के अधिकारी भी सवालों के घेरे में हैं। आखिर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले ऐसे मानक विहीन हॉस्पिटलों पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई क्यों नही करता है।
क्या बोले सीएमओ
फोन पर पूछे जाने पर सीएमओ सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। इस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी। अगर परिजन कोई शिकायती पत्र देते हैं तो अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं है तो इस पर भी कार्रवाई होगी।

वायरल वीडियो
You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा झंडा, बैठक कर बनी रणनीति

1 Response

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!