न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में पुराना कोर्ट के नजदीक बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश जुबली पार्क होते हुए भागने लगे। भुक्तभोगी ने भी अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया। हालांकि बदमाश ज्यादा दूर नहीं जा पाए और बेल्डीह स्कूल के पास सड़क पर गिर पड़े। पीछे से पीड़ित भी मौके पर पहुंच गया. इस दौरान एक बदमाश मौके से भाग निकला। जबकि दो को लोगों ने पकड़ लिया गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को थाना ले गई। बताया जाता है कि बदमाशों की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा था। वह एक स्कूटी का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें-कदमा में एलआइजी फ्लैट में ससुराल से पत्नी को लाने गए व्यक्ति की हत्या