Home > Politics > Ranchi : रांची एयरपोर्ट से हैदराबाद उड़ान भरने की विधायकों के प्लेन को नहीं मिली अनुमति, फ्लाइट कैंसिल, विधायक एयरपोर्ट से लौटे+ वीडियो

Ranchi : रांची एयरपोर्ट से हैदराबाद उड़ान भरने की विधायकों के प्लेन को नहीं मिली अनुमति, फ्लाइट कैंसिल, विधायक एयरपोर्ट से लौटे+ वीडियो

रांची : राजधानी रांची में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। अभी तक महागठबंधन के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को राजभवन ने शपथ ग्रहण के लिए अब तक नहीं बुलाया है। इसके बाद हार्स ट्रेडिंग को रोकने के लिए और अपने विधायकों को बचाने के लिए महागठबंधन के नेता सभी 40 विधायकों को लेकर हैदराबाद जा रहे थे। इसके लिए दो चार्टर्ड विमान बुक किए गए थे। इन विमानों को रांची एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ना था। सभी विधायक रांची एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे और विमान में बैठ भी गए थे।

लेकिन ऐन मौके पर एटीसी ने विमानों को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी। एटीसी का कहना था कि कोहरे के चलते विमान को उड़ान भरने से रोका गया है। उनका कहना है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है। जबकि, झामुमो और कांग्रेस के विधायकों का आरोप है कि भाजपा ने केंद्र सरकार ने अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए उनके विमानों को उड़ने से रोक दिया है। जबकि एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि रात की कई अन्य उड़ानें भी रद्द की गई हैं। बाद में एयरपोर्ट से सभी विधायकों को बस के जरिए वापस सर्किट हाउस ले जाया गया। झामुमो के नेताओं का कहना है कि उन्होंने राजभवन से 3:00 बजे का समय मांगा था। अगर राजभवन उसी समय बता देता कि शपथ ग्रहण के लिए नहीं बुलाया जाएगा। तो वह लोग हैदराबाद के लिए दिन में ही रवाना हो जाते।

You may also like
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत
Sidgora Murder: घर से शराब पीने की बात कह कर निकले युवक का नदी से शव बरामद, हत्या की आशंका
Woman Burnt : गालूडीह में आग ताप रही वृद्धा जली, इलाज के दौरान तोड़ा दम
Jamshedpur Goon : जमशेदपुर का तड़ीपार अपराधी सलमान गिरफ्तार, नहाने आया था घर

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!