न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज को लेकर भाजपा की आभार यात्रा और नागरिक अभिनंदन के कार्यक्रम को जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने एक ढोंग बताया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि भाजपाई रेलवे ओवरब्रिज का श्रेय लेने के लिए आतुर हैं। जबकि, रघुवर सरकार ने फ्लाईओवर की योजना तो तैयार करा कर दी थी। लेकिन, तमाम अड़चनें बरकरार थीं। अड़चनों की वजह से काफी दिक्कत आ रही थी।
उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण को लेकर भाजपाइयों ने सबसे अधिक व्यापारियों और दुकानदारों को उजाड़ दिया। इनकी पुनर्वास की नीति नहीं बनाई गई थी। यही नहीं ओवरब्रिज के बनने में जो भी अड़चन आई उसे हेमंत सरकार ने दूर किया और ओवरब्रिज का निर्माण कराया। 40 मकान की वजह से निर्माण कार्य रुक गया था। इसके बाद विधायक मंगल कालिंदी ने सरकार से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर 40 मकानों के लिए 55 लाख रुपए का मुआवजा राशि का प्रबंध किया। ताकि, उनका पुनर्वास हो सके। इसके बाद काम शुरू कराया और जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कराया। उन्होंने कहा कि काम करे कोई और श्रेय ले कोई। भाजपाइयों की श्रेय लेने की आदत पुरानी है।
Pingback : डिमना रोड पर गोल्डी होटल के पास पेंटिंग कर रहे गौस नगर के पेंटर को स्कूटी ने मारी टक्कर, पेंटर समेत