जमशेदपुर : उत्तरी घोड़ाबांधा पंचायत में विधायक मंगल कालिंदी ने पैवर्स ब्लॉक सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास के इस कार्यक्रम में कई झामुमो नेता भी मौजूद थे। यह पैवर्स ब्लॉक सड़क गणेश मंदिर के सामने 450 फीट लंबी बनाई जाएगी। शनिवार को इसका शिलान्यास हुआ।
इसे भी पढ़ें – सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने भुइयांडीह के तीन मुहानी चौक स्थित पार्क में मादक पदार्थों के विरुद्ध फैलाई जागरूकता