न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर 15 के पास एक महिला निर्मला उपाध्याय के गले से बदमाश सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। इस मामले में रविवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। निर्मला उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को अपने पति नर्मदेश्वर उपाध्याय के साथ बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही थी।
यह भी पढें – कोलकाता से जमशेदपुर जुबली पार्क घूमने आए पर्यटकों के साथ पार्किंग के नाम पर मांगी जा रही रंगदारी, नहीं देने पर मारपीट
तभी दो बदमाश बाइक से आए और झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।