न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के हाथीघोड़ा मंदिर के पास बदमाशों ने शनिवार की रात बागबेड़ा के जगन्नाथपुर के रहने वाले युवक नंदू गागराई की स्कूटी लूट ली। स्कूटी की डिक्की में उनका ओप्पो मोबाइल फोन भी था। इसके अलावा तीन क्रेडिट कार्ड और अन्य कागजात थे। घटना की जानकारी नंदू गागराई ने साकची थाना पुलिस को दे दी है। साकची थाना पुलिस रविवार को मामले की जांच में जुट गई है। रविवार को पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके। नंदू का गागराई ने बताया कि शनिवार को वह ऑफिस में पंचिंग करने के बाद निकला और अपनी पत्नी को एमजीएम अस्पताल के पास छोड़ने के बाद कुछ काम से मानगो गया। मानगो से वापस लौट रहा था तो हाथी घोड़ा मंदिर के पास उसे पेशाब लग गया। वह पेशाब करने के लिए स्कूटी रोककर सड़क किनारे गया। तभी दो बदमाश नदी घाट की तरफ से निकले और उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। नंदू गागराई ने थोड़ी दूर बदमाशों का पीछा किया। लेकिन बदमाश निकल गए थे। इसके बाद वहां से आने जाने वाले लोगों की मदद से नंदू गागराई साकची थाने पहुंचा था।
इसे भी पढ़ें- मानगो के खुदीराम बोस चौक पर अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार ट्रक, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
Pingback : चांडिल थाना क्षेत्र के चौका के पास एक तेज रफ्तार कार के ओवरटेक करने के बाद अनियंत्रित ऑटो पलटा, गं
Pingback : टेल्को थाना पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का किया खुलासा चार आरोपियों का किया चालान दो किशोरों को भ