न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : भुइयांडीह में सिद्धो कानो चौक पर चाकू दिखाकर बदमाश कंटेनर चालक को रोकने की कोशिश कर रहे थे। चालक ने कंटेनर नहीं रोकी तो बदमाशों ने इसका सेंट्रल वायर काट दिया। सेंट्रल वायर कटते ही कंटेनर एक तरफ झुक गई और एक मकान से टकराते हुए बची। शनिवार को हुई इस घटना के विरोध में कंटेनर चालक के साथ ही ट्रक और ट्रेलर के चालक इकट्ठा हो गए और सड़क जाम कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। चालक का आरोप है कि बदमाश रुपया लूटने की कोशिश कर रहे थे। एक चालक से ₹4000 लूटा गया है। शुक्रवार को भी एक चालक से रुपए लूटे गए थे। चालकों का आरोप है कि इस रोड पर लूटपाट की घटना आम हो गई है। चालकों का कहना है कि कंटेनर का सेंट्रल वायर ठीक कराया जाए। वरना जाम लगा रहेगा। पुलिस चालकों से जाम खत्म कराने के लिए बातचीत कर रही है।
इसे भी पढ़ें- मेडिकल सपोर्ट स्कीम के नाम पर कर्मचारियों के इच्छा के विरुद्ध वेतन से हो रही कटौती, टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को लिखा पत्र