इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : यूपी के कौशांबी में मंझनपुर ब्लॉक प्रमुख के घर पर दबंगों ने मामूली विवाद में जमकर तांडव किया। दबंगों ने ब्लॉक प्रमुख के पति एवं परिजनों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की है। दबंगों ने विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। शोरगुल सुन मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने करारी थाना में 4 दबंगों के खिलाफ घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मारपीट एवं गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि मंझनपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पति के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज की बात सामने आई है। घटना बाइक खड़ी करने को लेकर हुई है। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।