न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार को तब हंगामा हो गया। जब ड्यूटी पर तैनात नर्स आरती कुमारी का मोबाइल गायब हो गया। अपना मोबाइल गायब देख नर्स रोने लगी और हंगामा करने लगी शोर करने लगी थी। उसका मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया है। साथ ही उस को चुप करा रहे थे। लेकिन वह चुप होने का नाम नहीं ले रही थी। जिस नर्स का मोबाइल गायब हुआ था। उसका नाम आरती कुमारी है। वह एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में असिस्टेंट के रूप में काम करती है। उसके रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर अस्पताल के अन्य कर्मी भी इकट्ठा हो गए। इसी बीच में विभिन्न विभागों में चिल्लाते हुए गई और अपने मोबाइल की खोजबीन कर रही थी। इस बीच हंगामा मचा हुआ था। नर्स चुप होने का नाम नहीं ले रही थी। तभी उसका एक सहकर्मी उत्पल आया और अपनी जेब से मोबाइल निकाल कर दिया। मोबाइल देखते ही नर्स चुप हुई और उसके चेहरे पर खुशी आई। उत्पल ने बताया कि नर्स का मोबाइल नीचे गिर गया था और उसने उठा लिया था। लेकिन इसी बीच में चाय पीने चला गया। इसकी वजह से वह मोबाइल नहीं दे पा रहा था। अब लौट कर मोबाइल दिया है।