जमशेदपुर : बागबेड़ा का थाना भवन काफी पुराना हो चुका है। झामुमो की जमशेदपुर प्रखंड समिति ने बागबेड़ा का नया आदर्श थाना भवन बनाने की मांग को लेकर शनिवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में प्रदर्शन कर डीसी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि बागबेड़ा का पुराना थाना भवन जर्जर हो गया है। आसपास के सभी क्षेत्र में नया थाना भवन बन चुका है। लेकिन, बागबेड़ा का काम पुराने थाना भवन से चल रहा है। मांग की गई कि उत्तरी घाघीडीह क्षेत्र में काफी जमीन है। जहां, बागबेड़ा का नया आदर्श थाना भवन बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – सोनारी थाना क्षेत्र के वीर मंच अखाड़ा के पास CABT कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर किया हंगामा
.उत्तरी घाघीडीह क्षेत्र में बागबेड़ा के नए आदर्श थाना भवन का निर्माण करने की मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Memorandum submitted to DC regarding the demand for construction of new model police station building of Baghbeda in North Ghaghidih area, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : बाराद्वारी स्थित जमशेदपुर न्यायालय में ऑफिस क्लर्क पर जानलेवा हमले के बाद अधिवक्ताओं ने की हड़त