जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने लोकसभा में मंगलवार को बहरागोड़ा इलाके में हाथियों से नुकसान का मामला उठाया है। लोकसभा में सांसद ने बताया कि चालू साल में 9 लोग हाथियों के हमले का शिकार हुए हैं। 9 लोगों की जान गई है। सांसद विद्युत वरण महतो ने लोकसभा में कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाकुलिया प्रखंड में हाथियों का आतंक ज्यादा है। उन्होंने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मांग की कि यहां ट्रेंच को जल्द भरवाया जाए और मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने कहा कि हाथियों ने किसानों के खेत उजाड़ दिए हैं। खेती तहस-नहस हो गई है। किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वन विभाग पीड़ितों को मुआवजा देने में आनाकानी की जा रही है। बहरागोड़ा का इलाका पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है। यहां वन विभाग ने ट्रेंच खोद दिया है। इससे जंगली जानवर उस पार नहीं जा पा रहे हैं। इसी के चलते जंगली हाथी गांव में प्रवेश कर रहे हैं। अगर ट्रेंच को भर दिया जाए तो हाथी पश्चिम बंगाल चले जाएंगे।
हाथियों के हमले में इनकी गई जान
सांसद विद्युत वरण महतो ने लोकसभा में बताया कि हाथियों के हमले में अब तक 9 ग्रामीणों की जान गई है। सिर्फ मई और जून में 7 महिला पुरुष अपनी जान गंवा चुके हैं। मृतकों में चाकुलिया के मोहरा बांधी के नजदीक सीमा पर तिमिर सबर, राजबांध गांव का मदन महतो, मयूरनाचनी गांव के साबान बास्के, कालियाम में प्रभाती कर, माकड़ी में दुबाई सोरेन, बहरागोड़ा प्रखंड के धौलाबेड़ा गांव में मंगल मुर्मू, धालभूमगढ़ के नयाडीह गांव में कानन मुंडा की मौत हाथी के हमले से हुई है।
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जुगसलाई में कांग्रेसियों ने निकाला मशाल जुलूस, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Member of Parliament Vidyut Varan Mahato raised the matter of damage caused by elephants in Baharagora area in the Lok Sabha, News Bee news, told that 9 people died in the current year, जमशेदपुर न्यूज़, बताया चालू वर्ष में 9 लोगों की गई जान, सांसद विद्युत वरण महतो ने लोकसभा में उठाया बहरागोड़ा इलाके में हाथियों से नुकसान का मामला