न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व सहिया के साथ एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सीडीपीओ सदर दुर्गेश नंदिनी ने की। सीडीपीओ ने बताया कि इस बैठक में अर्बन हेल्थ के अधिकारी भी आए थे। बैठक में गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य पर मंथन किया गया। किस तरह उन्हें पोषित किया जाए इस पर विचार किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक का मकसद महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।
इसे भी पढ़ें- साकची थाना क्षेत्र में स्वर्ण रेखा नदी में जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस