Home > Jamshedpur > मौलाना अंसार खान फिर बनाए गए पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष, बागान शाही में फूल माला से हुआ स्वागत

मौलाना अंसार खान फिर बनाए गए पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष, बागान शाही में फूल माला से हुआ स्वागत

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कांग्रेस के नेता मौलाना अंसार खान को पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस कमेटी का फिर जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस पर मौलाना अंसार खान का गुरुवार को मानगो के बागान शाही में बज्मे शोहदाए करबला कमेटी की तरफ से फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जिंदाबाद के नारे लगाए। राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर बागानशाही में बज्मे शोहदा ए कर्बला कमेटी ने भी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान का स्वागत किया और इलाके के लोगों ने मौलाना अंसार खान से अपनी समस्याएं बताईं। बताया कि रमजान और ईद पर जलापूर्ति ठीक से नहीं हुई।

इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। कई सड़कें अभी भी खराब हैं। इन्हें बनाया जाना है। कई इलाके में स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं है। मौलाना अंसार खान ने उनसे कहा कि जल्द ही यह समस्याएं दूर कर दी जाएंगी और जहां सड़क नहीं बनी वहां नापी कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सूची दे दी जाएगी और सड़क बनवाई जाएगी। इस स्वागत कार्यक्रम में बज्मे शोहदाए ए करबला कमेटी के सदर हाजी अब्दुल लतीफ, सेक्रेटरी नदीम अख्तर, हाजी मोहम्मद रियाज, कमेटी मेंबर हाजी मकसूद, मंसूर आलम, मोहम्मद अली इमाम, मोहम्मद शमी, मोहम्मद गुलाम रब्बानी, गुलाम सरवर आलम, मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद अल्तमश, अरशद हुसैन, फरहत बेगम, सैयद अहमद, मोहम्मद शमी, शमीम आलम, अरशद हुसैन, मोहम्मद अरबाज खान, आदिल खान, साकिब, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद रमीज, मोहम्मद इफ्तेखार, मोहम्मद अकरम, हाजी मोहम्मद रियाज आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें- एमजीएम थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर पेट्रोल पंप पर खड़े एलपीजी टैंकर पर सो रहे आंध्र प्रदेश के खलासी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!