न्यूज़ बी रिपोर्टर, तेहरान : ईरान में 22 सितंबर साल 2018 को सैनिक परेड में पर आतंकी हमला करने के आरोपी आतंकवादी संगठन हरकत उल नजर के मास्टरमाइंड फराज उल्लाह चाब को ईरानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ में आतंकी चाब ने कई राज खोले हैं। उसने बताया कि उसे स्वीडन सरकार की मदद हासिल की थी। स्वीडन सरकार ने उसे ट्रेनिंग दी थी। उसके पास एक डिवाइस भी था। जब भी वो खतरे में पड़ता तो उसे इस्तेमाल करता। तो स्वीडन सरकार के सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी होती और वह उसे बचाने का ऑपरेशन शुरू करते हैं। चाब स्वीडन का नागरिक भी है। चाब को तब गिरफ्तार किया गया था जब वह आतंकियों की एक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए स्वीडन से पोलैंड जा रहा था