जमशेदपुर : सोनारी में डीएवी मध्य विद्यालय के पास रहने वाले देव ठाकुर को बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाश नकाबपोश थे। गोली देव ठाकुर के कंधे में एक गोली लगी है। घटना मंगलवार की है। देव ठाकुर को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल देव ठाकुर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देव ठाकुर अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी बाइक पर तीन बदमाश आए। इनमें से एक बदमाश बाइक से उतरकर देव ठाकुर के पास पहुंचा और उसने देव ठाकुर पर फायरिंग कर दी और बाइक पर बैठकर फरार हो गया। पुलिस हमलावर को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है। अर्जुन का कहना है कि रविदास गिरोह के लोगों ने देव ठाकुर पर फायरिंग की है। बताते हैं कि देव ठाकुर पहले डीएवी मध्य विद्यालय में पढ़ता था उसने पढ़ाई छोड़ दी है। बताते हैं कि देव ठाकुर की रविदास गिरोह के सदस्यों से पुरानी रंजिश है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की है।
इसे भी पढ़ें – बारीडीह की रहने वाली छात्रा के साथ मानगो में कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज पिलाकर किया गया रेप, महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur crime News, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Masked miscreants injured a young man by firing in Sonari, News Bee news, relatives suspect Ravidas gang, Sonari crime News, Sonari firing, treatment is going on in MGM, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : आजाद नगर थाना क्षेत्र के यीशु भवन के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, पोस्टमार्टम को भेजने के बाद श