जमशेदपुर: धतकीडीह में मैरिज हाल बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ जेएनएसी और टाटा स्टील के अधिकारी मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि यहां मैरिज हाल इसलिए बनाया जा रहा है ताकि गरीबों की बेटियों की शादी इसमें हो सके। मैरिज हाल में शादी करने का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। यह मैनेज हाल वातानुकूलित होगा। मैरिज हाल की जमीन पर कुछ अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर खटाल बना ली है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि खटाल वाले अपनी जमीन एडजस्ट कर लेंगे। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
Health Minister Banna Gupta inspected the site, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Marriage hall will be built in Dhatkidih, Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, धतकीडीह में बनेगा मैरिज हाल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने साकची में पीपीपी मोड पर चालू जांच सेंटर का किया उद्घाटन