Home > Crime > Jamshedpur : कपाली में मानगो के व्यक्ति से मांगी गई 10 लाख रुपए की रंगदारी, नहीं देने पर जमीन पर कर रहे कब्जा+ वीडियो

Jamshedpur : कपाली में मानगो के व्यक्ति से मांगी गई 10 लाख रुपए की रंगदारी, नहीं देने पर जमीन पर कर रहे कब्जा+ वीडियो

जमशेदपुर : मानगो के एक व्यक्ति खालिद अख्तर से कपाली में 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खालिद अख्तर ने कपाली के कमारगोड़ा में एक मुस्लिम व्यक्ति से 10 साल पहले जमीन खरीदी थी। खालिद अख्तर ने जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी थी उसने यह जमीन कोकिल माझी से खरीदी थी। लेकिन, अब खालिद अख़्तर जब इस जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे हैं तो उनका विरोध किया जा रहा है। इसे लेकर शनिवार को हंगामा हुआ। खालिद अख्तर ने बताया कि इस जमीन पर उन्होंने बाउंड्री बनवाई थी। बाउंड्री निर्माण में कोकिल माझी और उसके घर के लोगों ने भी काम किया था। लेकिन, अब कपाली के कुछ बदमाशों ने कोकिल माझी और उसके बेटे को इस बात की लालच दी है कि यह जमीन अब और महंगी बिक जाएगी। कोकिल माझी और उसके बेटे को आगे कर जमीन पर कब्जा करने की फिराक में हैं। जमीन को बेच रहे हैं। खालिद अख्तर ने इस मामले की शिकायत कपाली थाने में की है। खालिद अख्तर का कहना है कि वह कई बार थाने पर पहुंचे लेकिन हर बार पुलिस यही कह रही है कि जल्द ही मामले की सुनवाई करेंगे।

खालिद अख्तर के एक रिश्तेदार कारी मुनव्वर हुसैन ने कहा की पुलिस उनकी मदद करे। जमीन के खरीद का उनके पास पक्का कागज है। उनको उनकी जमीन दिलवाएं और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे।

You may also like
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत
Sidgora Murder: घर से शराब पीने की बात कह कर निकले युवक का नदी से शव बरामद, हत्या की आशंका
Patamda Road Accident : टेंपो और बाइक की टक्कर में तीन की मौत, कई घायल
Woman Burnt : गालूडीह में आग ताप रही वृद्धा जली, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!