न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : आदिवासी स्वशासन व्यवस्था माझी परगना महाल और ओलचिकी हूल बैसी के झारखंड बंद का जिले के ग्रामीण इलाकों में व्यापक असर हुआ है। इन दोनों संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोपहर को मानगो चौक पर जाम लगा । हालांकि पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर उन्हें हटा दिया। लेकिन, इसके बाद मानगो पुल जाम हो गया। लगभग डेढ़ घंटे से मानगो पुल जाम है। अभी भी लोग परेशान हैं। जाम में हजारों लोग फंसे हुए हैं। इन दोनों संगठनों के हजारों कार्यकर्ता अन्य इलाकों में सड़क पर उतर गए हैं। सड़कें जाम कर दी गई हैं। कई जगह रेलवे ट्रैक भी जाम किया गया है। जमशेदपुर में मानगो पुल पर जाम लगाया गया है। सोनारी पुल भी बंद किया गया है। इसके अलावा करनडीह में भी चक्का जाम है। बंद समर्थकों की मांग है की केजी से पोस्टग्रेजुएट तक संताली भाषा के लिए ओलचिकी लिपि का प्रयोग हो। संताली भाषा को राज्य की प्रथम राजभाषा बनाया जाए। संताली शिक्षकों की बहाली हो और संताली एकेडमी का गठन किया जाए।
इसे भी पढ़ें – बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट के पास खरकाई नदी में मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Mango bridge jammed for several hours after Olchiki Hul Baisi jammed Mango Chowk, people upset, ओलचिकी हूल बैसी द्वारा मानगो चौक पर जाम लगाने के बाद कई घंटे से मानगो पुल जाम, लोग परेशान
Pingback : सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष ने टाटा स्टील यूआईएसएल के कैप्टन पर लगाया प्र
Pingback : एमजीएम अस्पताल में 1.80 करोड़ की लागत से खुलेगा इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर – News Bee