न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के खकड़ीपाड़ा में एक व्यक्ति प्रेमचंद्र पात्रो ने मंगलवार को पीट-पीटकर अपनी पत्नी पूनम पात्रो की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमचंद्र पात्रो को गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि प्रेमचंद्र पात्रो ने पूनम पात्रो के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों जादूगोड़ा के रहने वाले हैं। प्रेम विवाह करने के बाद यह लोग किराए के मकान में खकड़ीपाड़ा में रहते थे और मजदूरी करते थे। बताते हैं कि सोमवार की रात दोनों ने एक साथ बैठ कर शराब पी। फिर अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रेमचंद पात्रो ने लात घूंसे और बेलन से अपनी पत्नी पूनम पात्रो को इस कदर पीटा कि उसने दम तोड़ दिया। पूनम पात्रो की उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है। पड़ोसी जब दौड़ कर देखा तो पूनम पात्रो की जान जा चुकी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बेलन बरामद कर लिया है। प्रेमचंद्र पात्रो को जेल भेजा जा रहा है। पूनम पात्रो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें – विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने साकची में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, love marriage took place, Man became animal: First husband and wife drank alcohol sitting together in Khakadipada of Parsudih, News Bee news, then husband brutally beat and killed his wife, इंसान बना जानवर : परसुडीह के खकड़ीपाड़ा में पहले पति पत्नी ने एक साथ बैठकर पी शराब, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, फिर पति ने पीटकर बेरहमी से कर दी पत्नी की हत्या, हुई थी लव मैरेज
Pingback : चेक बाउंस के मामले में झामुमो नेता व बस कारोबारी को 1 साल की सजा, सवा पांच लाख रुपए देना होगा हर्जान