Home > India > सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के खिलाफ जारी किया लुक आउट सर्कुलर

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के खिलाफ जारी किया लुक आउट सर्कुलर


देश छोड़ने पर लगाई गई रोक मनीष सिसोदिया बोले- वह दिल्ली में घूम रहे हैं, ये क्या नौटंकी है
न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली :
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी कर दिया है। इसके अनुसार मनीष सिसोदिया समेत इस मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आपकी सारी रेड फेल हो गई। कुछ नहीं मिला। एक पैसे की हेराफेरी नहीं मिली। अब लुकआउट नोटिस जारी किया गया है कि मनीष सिसोदिया नहीं मिल रहा है। यह क्या नौटंकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा है कि वह दिल्ली में खुलेआम घूम रहे हैं। बताइए कहां आना है। मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा है कि साहब मौसम से भी तेज रफ्तार बदलते हैं। इस वीडियो में नरेंद्र मोदी कांग्रेस के कार्यकाल में सीबीआई पर राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए निर्दोषों को परेशान करने की बात कह रहे थे‌। यह वीडियो तब का है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। दूसरी तरफ, मनीष सिसोदिया के घर पर रेड के मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश भर में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का विरोध किया है।

You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
DU Admissions 2024 की पहली मेरिट लिस्ट जारी, डॉक्युमेंट्स चेक करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त, जानें कब होगी दूसरी लिस्ट जारी
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!