न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : घाघीडीह स्थित संप्रेक्षण गृह और बाल गृह में पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। ताकि बच्चे इसका फायदा उठाते हुए पढ़ सकें। इस बात की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने गुरुवार को संप्रेक्षण गृह और बाल गृह का निरीक्षण किया और वहां मौजूद बच्चों से बातचीत की। बच्चों से पूछा कि उन्हें क्या-क्या चीजों की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें –साकची के एमजीएम अस्पताल में चक्रधरपुर के व्यक्ति की हो गई थी मौत, समाजसेवी रानी गुप्ता ने घर तक पहुंचाया शव
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय स्थापित करने के लिए कक्ष का निर्माण चल रहा है। इसके अलावा डाइनिंग रूम में रंग रोगन और टाइल्स लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने संप्रेक्षण गृह में अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों को मिलने वाले आवंटन में वृद्धि हुई है। इसलिए मेनू में सुधार करते हुए बच्चों को अच्छा खाना देने का काम करें।