न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 3 के रहने वाले अशोक दत्ता की पत्नी कविता डे अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी बल्ली के साथ रहती थी। बल्ली ऑटो ड्राइवर है। कविता डे ने अपना एक ऑटो खरीद लिया था। बल्ली यही ऑटो चलाता था। बताते हैं कि शुक्रवार को कविता डे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद बल्ली ने शव आटो पर लादा और अशोक दत्ता के घर पर जाकर रख दिया। लेकिन परिजनों ने बल्ली को दबोच लिया। इसके बाद परिजन बल्ली के ही ऑटो पर शव रखकर एमजीएम अस्पताल लाए। यहां डॉक्टरों ने कविता डे को मृत घोषित कर दिया। तभी आनन-फानन बल्ली मौका देखकर यहां से निकल गया। कविता डे के भाई का कहना है कि बल्ली ने ही उसकी बहन के साथ मारपीट की है। इसी में उसकी मौत हुई है। उसकी मांग है कि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करे।
इसे भी पढ़ें – मानगो के छोटा पुल के पास युवक पर गोली चलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, रंगदारी के विवाद में अंजाम दी गई घटना
.बिरसानगर में पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रह रही महिला के प्रेमी ने की बेवफाई, after the suspicious death, brought the dead body to the husband's house, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Leaving her husband in Birsanagar, News Bee news, the lover of the woman living with her lover committed infidelity, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, संदिग्ध मौत के बाद पति के घर तक लाश पहुंचाई