जमशेदपुर : जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं के लिए मंगलवार दुखद साबित हुआ। मंगलवार को आज 2 अधिवक्ताओं का असामयिक निधन हो गया है। इसके चलते अधिवक्ताओं में शोक की लहर है। अधिवक्ता मंगलवार को दूसरी पाली में न्यायिक कार्य से विरत रहे। गौतम सिंह का निधन 3:00 बजे रात्रि को हुआ है। वह लंबे समय से बीमार थे। वह बार एसोसिएशन में बहुत ही विनम्र स्वभाव के थे। दूसरी तरफ, 51 साल की उम्र के यशस्वी और मिलनसार अधिवक्ता चंदन कुमार यादव का निधन ब्रह्मानंद अस्पताल में कमजोरी और ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के कारण हो गया है।
लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, नवीन प्रकाश, संजीव कुमार झा, राजीव रंजन, रविंद्र कुमार, दिलीप सिंह आदि सभी लोग मिलकर ब्रह्मानंद अस्पताल गए। वहां सभी ने चंदन कुमार यादव के भाई से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उनका 9 अगस्त को अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौतम सिंह का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को ही पार्वती घाट में संपन्न हुआ है। दोनों दुखी आत्मा को जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसे भी पढ़ें – साकची के एक होटल में प्रथम भूमिहार महिला समाज ने आयोजित किया सावन मिलन समारोह, खूब हुई मस्ती