न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : लॉयर्स डिफेंस की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को पुराने कोर्ट परिसर सब रजिस्ट्रार ऑफिस के नजदीक रखी गई। इस बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता दिलीप सिंह ने की और कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राजकुमार दास के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष सह राज्य बार काउंसिल वेलफेयर कमेटी के अंतर्गत पेंशन स्कीम के सदस्य परमजीत कुमार श्रीवास्तव, उनके साथ राज्य बार काउंसिल झारखंड के द्वारा बनाए गए दूसरे सदस्य अक्षय कुमार झा उपस्थित थे। इस बैठक में सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं ने कल दिनांक 2 जून को उड़ीसा बालासोर में हुई। रेलवे दुर्घटना में मृत लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा केंद्रीय कानून मंत्रालय के द्वारा निर्णय लिए गए। 12 मई को एक प्रपत्र निर्गत किया गया और उसमें सभी राज्य बार काउंसिल को निर्देशित किया गया है कि संबंधित जिला बार संघ से अधिवक्ताओं की सूची जल्द से जल्द भेजें। इससे उनका मेडिकल इंश्योरेंस एवं टर्म इंश्योरेंस किया जाए। वे इस विषय पर लॉयर्स डिफेंस के सभी अधिवक्ताओं ने ध्वनि मत से पारित किया कि वह जल्द से जल्द तदर्थ समिति जिला बार संघ जमशेदपुर को एक ज्ञापन देकर अधिवक्ताओं की सूची तैयार करने हेतु निवेदन करेंगे। इस बैठक में अधिवक्ता अनंत कुमार गोप, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य जिला बार संघ जमशेदपुर संजीव कुमार झा, पंकज कुमार गुप्ता, केशव कुमार सिंह, नवीन प्रकाश, राजकुमार दास, महेंद्र कुमार, अखिलेश प्रताप सिंह, अमित कुमार, रमन ओझा, विनोद कुमार मिश्रा, चंदन कुमार यादव, राजीव रंजन, रविंद्र कुमार, जगन्नाथ सहित लगभग 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – साकची स्थित शीतला माता मंदिर में 19 जून से होगा नवकुंज नवरात्रि नवाहपारायण श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ