न्यूज़ बी रिपोर्टर, दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस चालकों को आदेश दिया है कि वह चीन समेत 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सभी यात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढें – दिल्ली से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची जम्मूतवी एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच बी वन से सात कंबल चोरी
मंत्रालय ने सभी एयरलाइन संचालकों को सलाह दी है कि वह उन्हीं यात्रियों को विमान में जगह दें जिनके पास कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट हो। मंत्रालय ने चीन के अलावा सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। यह निर्णय शनिवार से लागू हो जाएगा।