Home > Crime > कोखराज में फिल्मी स्टाइल में कार लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

कोखराज में फिल्मी स्टाइल में कार लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशाम्बी जिले में कोखराज में फिल्मी स्टाइल पर हुई कार की लूट का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा का दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कार लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 अवैध तमंचा व कारतूस, दो मोटरसाइकिल और लूटी गई कार बरामद किया है। पुलिस ने चारों बदमाशों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर उन्हें जेल भेज दिया है।
बता दें कि कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा पेट्रोल पम्प के पास बृहस्पतिवार को दो बाइक सवार लोगों ने फिल्मी स्टाइल में कार लूट की घटना को अंजाम दिया था। रामपुर सुहेला गांव के रहने वाले रामबाबू के साले प्रदीप को रोक कर बाइक सवार बदमाशों ने जायलो कार लूट ली थी।

यह भी पढें – तकनीकी खराबी के चलते भरवारी रेलवे स्टेशन पर एक घंटे खड़ी रही बंदे भारत एक्सप्रेस

घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे। पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। सीसीटीवी में कैद घटना में बदमाशों ने पहले प्रदीप की कार UP- 73E 8376 के आगे बाइक को गिरा दिया और प्रदीप को मारने पीटने लगे। मारने पीटने के बाद उन्होंने कार की चाभी छीन ली और कार लेकर फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर पहुंची कोखराज पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।

यह भी पढें – समाजवादी पार्टी पर पटलवार करते बोले भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर, लाठियों के दम पर जीतना होता तो अन्य सीटें भी जीतते

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी लूटी गई जाइलो कार के साथ दुर्गा भाभी सेतु शहजादपुर में मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने फोर्स के साथ पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया। पुलिस को अपनी ओर आता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने बचाव करते हुए 4 बदमाशों मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर के रहने वाले उत्तम तिवारी व शिव शंकर तिवारी और छोकरिया का पूरा के रहने वाले कपिल पांडे और दीपराज मिश्रा को गिरफ्तार किया है। यह सभी लूटी गई जाइलो कार को मध्य प्रदेश में बेचने की फिराक में थे।
लूटी गई जाइलो कार के अलावा दो तमंचा व दो मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिसारा पेट्रोल पंप के पास जाइलो कार लूट कांड के चारों आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के पास से लूटी गई जाइलो कार, दो तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इन सभी के खिलाफ लिखा पढ़ी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!