गणतंत्र दिवस पर सिदगोड़ा टाउन हॉल में रंगारंग कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं की कला का दिखा जलवा
जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का जलवा दिखाया। नृत्य में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) जमशेदपुर की छात्राओं ने बाजी मारी। उनको पहला स्थान मिला तो गायन में एआइडब्ल्यूसी अकेडमी आफ एक्सीलेंस के बच्चों ने कामयाबी का परचम लहराया। साकची स्थित सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस की टीम ने बेटियों पर आधारित नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
बोड़ाम के बच्चों ने दिखाया छऊ नृत्य
बोड़ाम के भुला और दिघी के बच्चों के छऊ नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल की टीम को नृत्य के बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। नृत्य में केजीबीवी पोटका को दूसरा और कदमा के जुस्को स्कूल को तीसरा स्थान मिला। गायन में बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल को दूसरा और गोलमुरी के केरला समाजम मॉडल स्कूल को तीसरा स्थान मिला। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पटमदा के साउथ प्वाइंट स्कूल बर्मामाइंस के बीपीएम प्लस टू उच्च विद्यालय के साथ ही शहर व ग्रामीण इलाकों के दर्जन भर से अधिक स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया।
देश भक्ति के गीतों पर झूमे लोग
बच्चों ने वंदे मातरम, योद्धा बन गई मैं, इतिहास का मैं आइना हूं, जागा हिंदुस्तान, मोर सुंदर झारखंड, चक दे इंडिया आदि देशभक्ति के गीतों पर खूबसूरत प्रस्तुति कर समां बांधा। इसके पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी मंजूनाथ भजन्त्री, एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, डीएसपी मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सुमित अग्रवाल, एडीएम ला एंड ऑर्डर राजीव रंजन व अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।