न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी बुधवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में वह अपना इलाज कराने गए हैं। दिल्ली में विधायक मंगल कालिंदी ने निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर पहुंचकर वहां फूल और चादर चढ़ाई और झारखंड की सुख समृद्धि की कामना की। गौरतलब है कि विधायक मंगल कालिंदी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। वह जमशेदपुर में हर गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित चुना शाह बाबा की दरगाह जाते हैं। इसी तरह उन्होंने अपने निजी खर्चे से कई मंदिर का निर्माण कराया है और मंदिरों में पूजा अर्चना भी करते हैं। विधायक मंगल कालिंदी अपने विधानसभा क्षेत्र में जो भी मृत होता है उसके परिजनों से मिलते हैं और उनकी आर्थिक सहायता भी करते हैं। उसके श्राद्ध कर्म में भी हमेशा भाग लेते हैं।
इसे भी पढ़ें – सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर में एक व्यक्ति को घायल कर ₹30 हजार रुपए व मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल