जमशेदपुर : सरजामदा के ईजीएल मैदान में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह शिलान्यास शनिवार को किया गया। स्टेडियम 3 करोड रुपए की लागत से बनाया जाएगा। शिलान्यास के मौके पर झामुमो के कई नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इलाके के लोगों ने विधायक मंगल कालिंदी से स्टेडियम बनाने की मांग की थी। इसके बाद विधायक मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहकर यहां स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दिलाई थी। आज इसका शिलान्यास किया। स्टेडियम का शिलान्यास होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मिले विधायक मंगल कालिंदी गदरा में रोड और सरजामदा में स्टेडियम बनवाने के लिए प्रकट किया आभार