जमशेदपुर : टाटा स्टील की स्थापना जमशेदजी नुसेरवान जी ने की थी। जमशेदजी नुसेरवान जी की जयंती 3 मार्च को है। टाटा स्टील हर साल उनकी जयंती के मौके पर संस्थापक दिवस के तौर पर मनाती है। संस्थापक दिवस की तैयारी जमशेदपुर में जोर-जोर से चल रही है। जुबली पार्क को सजाया जा रहा है। जुबली पार्क को 26 फरवरी से 8 मार्च तक के लिए वाहनों के आवागमन और पिकनिक गतिविधियों के लिए बंद कर दिया गया है। जुबिली पार्क की विद्युत साज सज्जा का 3 मार्च को उद्घाटन होगा। इसके बाद 3 मार्च को जुबली पार्क आम लोगों के लिए खोला जाएगा। 3 मार्च से 5 मार्च तक लोग जुबली पार्क की विद्युत साज सज्जा का नजारा देख सकेंगे। आम लोग जुबली पार्क में प्रवेश कर विद्युत साज सज्जा देख सकेंगे। हर साल तीन मार्च से 5 मार्च तक लोग विद्युत साज सज्जा देखने के लिए जुबली पार्क पहुंचते हैं। जुबिली पार्क की सजावट देखने के लिए लोगों की भीड़ उमर पड़ती है। जुबली पार्क की सजावट देखते ही बनती है।
Jamshedpur : संस्थापक दिवस के लिए जुबली पार्क की हो रही विद्युत साज सज्जा, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Jubilee Park will remain closed from 26 February to 8 March for electrical decoration of Jubilee Park for Founder's Day, Newsbee news, vehicles and picnic activities., जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, वाहनों व पिकनिक गतिविधियों के लिए 26 फरवरी से 8 मार्च तक बंद रहेगा जुबली पार्क