जमशेदपुर : जिले में रविवार को 72 केंद्रों पर जेपीएससी की परीक्षा हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2:00 बजे से 4:00 तक चलेगी। सभी परीक्षा केंद्रों में वीडियो ग्राफी की जा रही है। परीक्षार्थियों को विधिवत तलाशी लेने के बाद ही अंदर जाने दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था है। मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं, जो घूम-घूम कर परीक्षा केंद्रों पर नजर रख रहे हैं।