न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जेएनएसी ने साकची समेत विभिन्न बाजारों में अभियान चलाकर ट्रेड लाइसेंस की जांच की। इसके अलावा, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों की भी जांच की गई। प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान रखने वाले दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला गया। जिनके पास ट्रेड लाइसेंस नहीं था, या जो प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे थे। उनसे भी जुर्माना वसूला गया। 15 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। इन दुकानदारों से 23700 रुपए की वसूली हुई है। जुर्माना वसूलने वाले उड़नदस्ता में क्षेत्रीय कर्मी दिलीप तिवारी आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें –कदमा में बिल्डिंग की सील तोड़ कर फिर हो रहा था अवैध निर्माण, एजेंसी के अधिकारियों ने दोबारा किया सील
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, JNAC collected a fine of Rs 23700 from 15 shopkeepers by campaigning in various markets including Sakchi, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जेएनएसी ने साकची समेत विभिन्न बाजारों में अभियान चलाकर 15 दुकानदारों से वसूला 23700 रुपए जुर्माना।