जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क में कुछ जाकर झालमुड़ी, पानी की बोतल और अन्य सामान बेचते हैं। टाटा स्टील और जेएनएसी ने उनके सामान बेचने पर रोक लगा दी है। जेएनएसी के अधिकारियों ने हाकरों को जुबली पार्क से भगा दिया है। इसके बाद सभी हाकर शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पास पहुंचे और गुहार लगाई। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जाओ सामान बेचो। कोई नहीं रोकेगा। लेकिन हाकरों का कहना है कि जेएनएसी के लोग नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि वह जुबली पार्क में कोई सामान नहीं बेचने देंगे।