Home > Jamshedpur > JN Tata : सशक्त भारत की पहचान – सुधीर कुमार पप्पू 186वीं जयंती पर वकीलों ने दी श्रद्धांजलि

JN Tata : सशक्त भारत की पहचान – सुधीर कुमार पप्पू 186वीं जयंती पर वकीलों ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर : संस्थापक दिवस के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित वकीलों ने जे.एन. टाटा (JN Tata) की 186 वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में सोमवार को हुआ, जहां सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उनकी स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

JN Tata की जयंती के कार्यक्रम में यह अधिवक्ता रहे मौजूद

जमशेदपुर कोर्ट में JN Tata की जयंती मनाते अधिवक्ता

जमशेदपुर कोर्ट में JN Tata की जयंती मनाते अधिवक्ता

इस अवसर पर बार एसोसिएशन (Bar Association) के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन दास, पूर्व अध्यक्ष तापस मित्रा, पूर्व लोक अभियोजक पी.एन. गोप, पूर्व जिला अभियोजन पदाधिकारी सुशील कुमार जायसवाल, जगत विजय सिंह, देवेंद्र सिंह, रतन चक्रवर्ती, झारखंड बार काउंसिल के पूर्व सदस्य प्रकाश झा, समाजवादी चिंतक सुधीर कुमार पप्पू, उपाध्यक्ष बोलाई पांडा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश भगत, सदस्य अभय कुमार सिंह, राजू जी, विनीत मिश्रा, मनप्रीत सिंह सैनी, मोहम्मद कासिम, रामजीत पांडेय, कुलविंदर सिंह कोमल, बबिता जैन, उमेश प्रसाद, राहुल प्रसाद, नोटरी सुशील सिंह, संजय प्रसाद, नरेंद्र सिंह, श्रीकांत सिंह, मो. जाहिद, सुनील महतो, जयंतो डे, नोटरी ओम प्रकाश सिंह, रहमतुल्लाह सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़ें – Tata Steel Foundation Day : टाटा स्टील के संस्थापक दिवस पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने जेएन टाटा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, चिप्स और मेडिकल के क्षेत्र में निवेश कर रही कंपनी

जेएन टाटा ने बसाया था जमशेदपुर 

इस मौके पर सुधीर कुमार पप्पू ने कहा की जेएन टाटा (JN Tata) ने टाटा स्टील की स्थापना की थी। इसने जमशेदपुर ही नहीं पूरे देश का इतिहास बदल कर रख दिया। टाटा स्टील ने देश के डिफेंस सेक्टर में भी काफी योगदान दिया है। जमशेदपुर शहर बसाया जिसका दुनिया में कोई सानी नहीं है। यहां के लोग गुलदस्ता के समान हैं। यहां मिनी इंडिया बसता है।

You may also like
Jamshedpur Holi : होली को लेकर 14 और 15 मार्च को जमशेदपुर में 6 स्थान पर तैनात रहेंगी एम्बुलेंस, जानें ड्राइवरों के फोन नंबर
Jamshedpur Court : अप्रैल से जून माह तक व्यवहार न्यायालय में नहीं रहेगा मॉर्निंग कोर्ट सेशन, जून में होगा 15 दिन का ग्रीष्म अवकाश +VDO
Jamshedpur Tata Sumo Recovery : सुंदर नगर से टाटा सुमो चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी बरामद
Ramnavmi : रामनवमी की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!