जमशेदपुर : पूर्वी घोड़ाबांधा के दलखाम बस्ती में मंगलवार की रात झामुमो ने मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मिलन समारोह के मुख्य अतिथि जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी थे। मिलन समारोह में कई महिलाएं झामुमो में शामिल हुईं। विधायक मंगल कालिंदी ने इन महिलाओं को झामुमो में शामिल कराया। इसके अलावा ,विधायक मंगल कालिंदी ने गोविंदपुर के शिव मंदिर के सामने पीपल के पेड़ में चबूतरे के निर्माण का काम शुरू कराया।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, JMM organized a meeting in Dalkham Basti of East Ghodabandha, MLA Mangal Kalindi was present., News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, पूर्वी घोड़ाबांधा के दलखाम बस्ती में झामुमो ने किया मिलन समारोह, विधायक मंगल कालिंदी रहे मौजूद