न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में हुए दंगे की जांच रिटायर्ड जज से कराने की मांग उठ रही है। यह मांग मंगलवार को झामुमो नेता बाबर खान ने उठाई है। बाबर खान झामुमो के केंद्रीय महासचिव हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्री नगर में दंगा कराने की पूरी घटना प्रायोजित थी। इसमें मस्जिद को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने सवाल किया कि धारा 144 लगाकर गरीबों की दुकानें उजाड़ी गई हैं। शास्त्री नगर में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोग कौन हैं। इसकी भी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि शास्त्री नगर के लोगों का करोड़ों का नुकसान किया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए। जिला प्रशासन ने शास्त्री नगर में बवाल को रोकने के लिए काफी सूझबूझ से काम लिया। बाबर खान ने कहा कि मामले की जांच में सामने आया है कि रामनवमी के झंडे में किसी भी प्रकार का मांस नहीं बांधा गया था। एक दुकानदार ने मुर्गे की पचौनी तार से लटकाई गई थी। वह हमेशा ऐसा करता था। इसी को आधार बनाकर जमशेदपुर को दंगे की आग में झोंकने की साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई गरीब और बेकसूर लोग जेल भेजे गए हैं। इनकी रिहाई के लिए फ्रंट काम करेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि दोषी को दंड मिले और निर्दोष को न्याय दिया जाए।
इसे भी पढ़ें- शास्त्री नगर में बवाल के मामले में 61 लोग गिरफ्तार, भाजपा नेता अभय सिंह समेत 119 नामजद 1200 अज्ञात पर एफआईआर
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, JMM leader Babar Khan raised the demand for the investigation of the Shastri Nagar riots by a retired judge, News Bee news, said - compensation should be given to the victim's family, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, झामुमो नेता बाबर खान ने शास्त्री नगर दंगे की जांच रिटायर्ड जज से कराने की उठाई मांग, बोले- पीड़ित परिवार को दिया जाए मुआवजा
Pingback : शास्त्री नगर के बवाल मामले में अधिवक्ता चंदन दुबे को हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश करने व जेल भेजने
Pingback : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने काशीडीह में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा नेता अभय सिं